भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरूवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पहुँचे।
काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कड़ी सुरक्षा के बीच अफगान विदेश मंत्री जलमाई रसौल, सुरक्षा मंत्री अब्दुल रहीम वारदाक और काबुल के मेयर मोहम्मद युनुस नवांनदिस ने मनमोहन सिंह का स्वागत किया।
एक अधिकारी ने अपना नाम न बताने की शर्त पर कहा कि इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई से मिलेंगे और द्विपक्षीय और त्रिपक्षीय संबंधों, आतंकवाद, अफगान में सुरक्षा स्थिति पर चर्चा करेंगे।
वर्ष 2005 के बाद यह भारतीय प्रधानमंत्री की दूसरी अफगान यात्रा है।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी ने भी 16 अप्रैल को काबुल का दौरा किया था।