Web  hindi.cri.cn
चीन की राष्ट्रीय रंगशाला में ओपेरा उत्सव का आयोजन
2011-05-12 14:58:14
2007 में चीन की राष्ट्रीय रंगशाला की स्थापना से लेकर वार्षिक ओपेरा उत्सव इस रंगशाला का कलात्मक प्रतीक बन गया है।इस साल 9 अप्रेल से 9 जुलाई तक राष्ट्रीय रंगशाला ओपेरा उत्सव पहले की तरह आयोजित होगा। इन 92(बानबे) दिनों में 15 शास्त्रीय ओपेरा,ओपेरा से जुड़ी कोई सौ संगोष्ठियां व आदान-प्रदान की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।एक उच्च कोटी का ओपेरा उत्सव फिर एक बार लोगों के सामने आएगा।

इससे पहले राष्ट्रीय रंगशाला ने ओपेरा उत्सव का दोबारा सफल आयोजन किया था।इस ओपेरा उत्सव को देश में सबसे बड़े पैमाने वाला उच्च स्तरीय बनाने के लिये कोशिश की जा रही है।पहला ओपेरा उत्सव राष्ट्रीय रंगशाला का प्रयास माना जा सकता है।और दूसरे का पहले के आधार पर विकास किया गया ।तो इस तीसरे उत्सव के दौरान विश्व में उत्तम कलात्मक नाटक दिखाने का भरपूर प्रयत्न किया जाएगा।

तीसरे ओपेरा उत्सव के लिये नाटकों का स्तर,निर्देशन दल,अभिनेताओं का स्तर तथा पेशेवर प्रस्तुति सब पहले से बेहतर हैं।राष्ट्रीय रंगशाला के अनुसार इस ओपेरा उत्सव में कार्मन और जिआनी स्चिचि दोनों ओपेरा की पुनःप्रस्तुति की जाएगी।पुचिच्नी के शास्त्रीय ओपेरा टोस्का व जोहन स्ट्रौस के ओपेरा कोमिक(opera comique) चमगादड़ की तैयारी भी की जा रही है।इसके साथ-साथ एक ओरिजनल ओपेरा'मित्र का त्याग' भी पेश किया जाएगा।

ओरिजनल ओपेरा युद्धकाल की सुंदरी के बाद मशहूर पटकथा लेखक ज़ो चिंग ची एवं संगीतकार लेले ने फिर एक बार मिलकर नया ओरिजनल ओपेरा मित्र का त्याग रचा ।उन दोनों की उम्मीद है कि इस से पुराने ज़माने में चीनी लोगों के त्याग का भावना दिखाई जा सकेगी।उनके अनुसार विभिन्न दर्शक इस ओपेरा को अपनी अपनी नजर से देख सकते हैं ।ज़ो चिंग ची के ओपेरा में चीनी राष्ट्र के मूल्यों की अवधारणा प्रदर्शित करने पर बल दिया गया है।

मेरा विचार है कि राष्ट्रीय ओपेरा में राष्ट्रीय विशेषता वाला संगीत होने के साथ साथ राष्ट्रीय मूल्य अवधाराणा भी काफ़ी महत्वपूर्ण है।युआन वंश में मित्र का त्याग की कहानी इतालवी मिशनरी के साथ चीन से यूरोप पहुंची।महान विचारकों और कवियों ने इसके आधार पर नाटक रचे।यहां तक कि कुछ लोगों के मन में यह कहानी उस काल में बर्फ़ में खिले फूल जैसी शानदार कथा थी जिसने पश्चिमी लोगोंको चीनी राष्ट्र की मूल्य अवधारणा का परिचय दिया।यह अवधारणा क्या है?वह है अपनी जान के बजाय वचन पर बल देना ।ऐसा कहा जा सकता है कि संगीत के अलावा राष्ट्रीय ओपेरा की श्रेष्ठता जानने के लिए यह देखना जरुरी है कि क्या ओपेरा अपने राष्ट्र की श्रेष्ठ मूल्य अवधारणा को दिखाता है या नहीं।

संगीतकार लेले के मुताबिक ओपेरा मित्र का त्याग का आरंभ भव्य है।इसके अलावा ओपेरा के एक भाग में मृत भक्त की आत्मा समानस्वर में भक्ति गीत गाती है।

मित्र का त्याग की पटकथा तैयार करते समय ज़ो चिंग ची को सात वर्ष लगे।लोगों को सिनेमा या अन्य तरीकों से इस कहानी की जानकारी पहले से है।मुझे हमारा ओपेरा का संस्करण बहुत पसंद है जिसमें एक चीनी भक्त को अपने वचन का पालन करते हुए दिखाया गया है।मेरे ख्याल में वर्तमान समाज में काफ़ी लोग अपने वचन का पालन नहीं करते हैं।मैं इस ओपेरा से यह दिखाना चाहती हूं कि एक आदमी के लिये सबसे अहम चीज़ उस की जान या पैसा नहीं बल्कि उस का वचन या जुबान है।इस ओपेरा में मज़बूत नाटकीय द्वंद्व है।

ओपेरा उत्सव के कंडक्टर यूरोप में रहने वाले म्यूज़िक कंडक्टर ल्यू त्या होंगे।इधर के दिनों में उन्होंने राष्ट्रीय रंगशाला के मंच पर बारंबार प्रदर्शन किया है।

इन तीनों वर्षों में राष्ट्रीय रंगशाला में आश्चर्यजनक परिवर्तन हुए हैं।प्रदर्शन तथा नाटकों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ प्रदर्शन की गुणवत्ता और मंडलियों व अभिनेताओं का स्तर भी बढ़ रहा है।खास कर राष्ट्रीय रंगशाला के स्वनिर्मित ओपेरा को देखा जा सकता है जिसमें मंचसज्ज़ा,पोशाक,बनावट और अभिनेताओं के चुनाव में की गयी कोशिश साफ दिखाई पड़ती है।इसके साथ-साथ इन प्रयासों को नये ओपेरा के इतिहास में एक अहम कदम भी माना जा सकता है।अभी तक राष्ट्रीय रंगशाला ने केवल दो-एक साल के लिये ओपेरा उत्सव आयोजित किया है।लेकिन एक दीर्घकालीन योजना बनाई गई है,जो नाटक लिखने, कलात्मक शिक्षण,दर्शकों व अभिनेताओं के प्रशिक्षण के लिये बहुत लाभदायक होगी।

बढ़िया ओपेरा के अलावा 2011 में राष्ट्रीय रंगशाला के ओपेरा कंसर्ट के बारे में भी एक योजना बनी है जिसके अनुसार ओपेरा कंसर्ट का अनुपात बढ़ जाएगा।राष्ट्रीय रंगशाला के प्रदर्शन विभाग के निदेशक ली जी श्यांग ने हमें बताया

रंगारंग ओपेरा के अलावा इस साल हम ओपेरा कंसर्ट भी प्रस्तुत करेंगे।विशेषकर हमने जूसूमी और अना नेट्रेब्को आदि विश्वविख्यात गायकों को आमंत्रित किया है।इस वर्ष इस तरह का प्रबंध होगा ,जो पहले कभी नहीं हुआ।ओपेरा उत्सव के दौरान ओपेरा थिएटर,कंसर्ट महल,नाटकघर और छोटे थिएटर में एक साथ प्रस्तुतियां दी जाएंगी।साथ ही इस ओपेरा उत्सव में बहुत से ओपेरा पेश किए जाएंगे ।यह विशेषता पहले दो उत्सवों में दिखी थी।शास्त्रीय ओपेरा,परंपरागत चीनी ओपेरा और नवनिर्मित ओपेरा इस उत्सव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना जारी रखेंगे।

जनजीवन में ओपेरा को लोकप्रिय बनाने के लिये मशहूर गायक डैयूछांग और पटकथा लेखक ज़ो चिंग ची को फिर बार ओपेरा के प्रसार के दूत के रूप में आमंत्रित किया जाएगा।ज़ो चिंग ची का मानना है कि पेइचिंग में यदि किसी ने राष्ट्रीय रंगशाला में प्रवेश कर ओपेरा व नाटक नहीं देखा है,उसे पेइचिंग की कलात्मक संस्कृति के बारे में पूरी जानकारी नहीं है।

पहले ओपेरा उत्सव के दौरान मैं और श्री डैयूछांग दोनों प्रसार के दूत थे।हमारे लिये यह गौरव की बात थी, कर्तव्य भी था।कुछ समय पहले हमारे एक दोस्त ने मुझसे कहा कि जो लोग पेइचिंग में रहते हैं,रोज़गार के लिये पेइचिंग आते हैं या सिर्फ़ कभी-कभी पेइचिंग से गुज़रते हैं,अगर वे नाटक न देखें और संग्रहालय न जाएं,तो यह अफ़सोस की बात होगी।जिन लोगों ने ओपेरा कभी नहीं देखा,ओपेरा उत्सव उनके लिये एक अच्छा कलात्मक अनुभव होगा।दूसरी तरफ़ ओपेरा से जुड़े पेशेवर लोगों के लिए यह उत्सव ओपेरा का आनंद उठाने और सीखने का एक मौका होगा।

ओपेरा उत्सव के दौरान शास्त्रीय कला से जुड़े भाषण.माहिर कलाकारों से वार्ताएं,ओपेरा प्रेमियों का सैलून,मंचसज़्जा की प्रदर्शनी आदि कार्यक्रम भी आयोजित होंगे जिनसे राष्ट्रीय रंगशाला ओपेरा का उद्यान बन जाएगी।इसमें दर्शकों को ओपेरा के संगीत,प्रदर्शन और मंचसज़्जा आदि पक्षों की जानकारियां मिल सकेंगी। इस तरह ये गतिविधियां रंगशाला से निकलकर व्यापक सामाजिक जीवन में प्रवेश कर सकेंगी।जिससे ज़्यादा से ज़्यादा लोग ओपेरा का आकर्षण महसूस कर सकेंगे।राष्ट्रीय रंगशाला की मूल्य अवधारणा है कि कला से जनजीवन में परिवर्तन लाया जा सकेगा।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040