अफगान विदेश मंत्री ज़लमई रास्सोल ने चीनी उद्यमों के अगानिस्तान में निवेश का स्वागत किया है।
पेइचिंग में चीन स्थित नए अफ़गान दूतावास के निर्माण के समापन समारोह में रास्सोल ने सीआरआई संवाददाता के साथ विशेष साक्षात्कार में उक्त बात कही। उन्होंने कहा कि चीन और अफगानिस्तान पड़ोसी देश हैं, दोनों के मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। उन्हें उम्मीद है कि अपनी यात्रा से दोनों देशों के संबंध और गहरे होंगे। साथ ही अफ़गानिस्तान में अधिक चीनी उद्यमों का स्वागत है।
गौरतलब है कि चीनी विदेश मंत्री यांग च्येछी के निमंत्रण पर अफगान विदेश मंत्री ज़लमई रास्सोल 9 से 12 मई तक चीन की यात्रा पर हैं।
(दिनेश)