वैश्विक पुर्निर्माण सम्मेलन स्विट्जरलैंड के जिनेवा में हो रहा है। सम्मेलन की आयोजन समिति ने 11 मई को पुर्निर्माण के तरीके के वैश्विक नवाचार पुरस्कारों की घोषणा की। अंतर्राष्ट्रीय बांस व रतन नेटवर्क द्वारा सौंपी गई स्छ्वान के भूकंप प्रभावित क्षेत्र में बांस उद्योग चेन की विकास परियोजना को वैश्विक नवाचार पुरस्कार मिला।
यूरोपीय संघ समेत अंतर्राष्ट्रीय संगठनों की मदद से स्छ्वान में बांस उद्योग चेन के विकास की परियोजना अंतर्राष्ट्रीय बांस व रतन नेटवर्क और स्छ्वान प्रांत का वानिकी विभाग एक साथ लागू कर रहे हैं। योजना के मुताबिक स्छ्वान में अधिक बांस संसाधनों का लाभ उठाकर बांस उत्पादन का गहरा विकास करते हुए बांस उद्योग का सतत विकास किया जाएगा। ताकि पुर्निर्माण के दौरान गरीबी दूर करने, रोजगार बढ़ाने और पर्यावरण के विकास में अहम भूमिका निभाई जाए। इस योजना का निवेश काल वर्ष 2010 से 2013 तक होगा, इसके बाद परिणाम सामने आएंगे। अनुमान के अनुसार इस योजना से भूकंपग्रस्त क्षेत्र में 20 हज़ार से अधिक नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। वर्तमान में भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित कई काउंटियों में 8 बांस उद्योग क्षेत्र स्थापित किए जा चुके हैं।
(दिनेश)