वर्ष 2008 में आए वनछ्वान भूकंप के बाद पुनः निर्माण परियोजनाओं में से 95 प्रतिशत पूरी हो चुकी हैं। सरकार ने भूकंप के बाद पुनःनिर्माण कार्य में निर्णायक सफलता हासिल की है। चीनी राष्ट्रीय विकास व रूपांतरण कमेटी के उप प्रधान मू हुंग ने 10 मई को पेइचिंग में इसकी जानकारी दी।
उसी दिन मू हुंग ने स्छ्वान, शानशी एवं गानसू आदि तीन प्रांतों के अधिकारियों के साथ न्यूज ब्रीफिंग में भाग लिया और पुनःनिर्माण कार्य की प्रगति के बारे में संवाददाताओं के सवालों के जवाब दिए। उनके अनुसार, इस वर्ष सितम्बर के अंत में पुनःनिर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है।
(श्याओयांग)