चीन स्थित पाकिस्तान,जापान व ऑस्ट्रिया आदि दूतावासों के अधिकारियों व यूनीसेफ सहित विश्व संगठनों के 23 विदेशी प्रतिनिधियों ने 9 मई को स्छवान का दौरा कर भूकंप प्रभावित क्षेत्र का नया दृश्य देखा।
9 मई को दोपहर बाद उन्होंने स्छवान संग्रहालय का दौरा किया और भूंकप से निपटने व पुनर्निर्माण कार्यों से संबंधित रिकार्ड फ़िल्म भी देखी। स्छवान प्रांत के गवर्नर ल्यू छी बाओ ने दूतों व प्रतिनिधियों को स्छवान के भूकंप के बाद पुनर्निर्माण की नयी स्थिति के बारे में जानकारी दी और साथ ही स्छवान को भूकंप से निपटने के लिये सहायता देने वाले सभी देशों व अंतर्राष्ट्रीय संगठनों को धन्यवाद दिया।
चीन स्थित पाकिस्तानी अस्थाई कार्यदूत मोहम्मद हसन इस पर कहा कि इस दुनिया में सिर्फ चीन सरकार है जिसने ऐसे भयंकर संकट के बावजूद पुनर्निर्माण में इतनी सफलता हासिल की है।
उन्होंने यह भी कहा कि चीन द्वारा हासिल दूसरी सफलता यह है कि स्छवान में भूकंप से निपटने व पुनर्निर्माण करने का अनुभव विश्व के सभी देशों के साथ साझा किया जा सकेगा।
(रमेश)