जापानी छुबु इलेक्ट्रिक पॉवर ने शीजुका प्रांत में स्थित हामौका परमाणु ऊर्जा संयंत्र के संचालन पर पूरी तरह रोक लगाने का फैसला किया है। यह निर्णय 9 मई को सरकार के आदेश के बाद लिया गया।
जापान सरकार के मुताबिक ,बाद में हामौका परमाणु ऊर्जा संयंत्र के आसपास स्थित क्षेत्रों में 8 तीव्रता का भूकंप आने की बड़ी संभावना है। और भूकंप से जापान को परमाणु दुर्घटनाओं के प्रभाव से बचाने के लिये जापानी प्रधानमंत्री नाओटो कान ने छुबु इलेक्ट्रिक पॉवर से हामौका परमाणु ऊर्जा संयंत्र का संचालन रोकने का आदेश दिया है।
जापानी मीडिया ने कहा , संचालन शर्तों के पूरा होने की स्थिति में बिना किसी कानून के परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के संचालन पर रोक जापान के इतिहास में एक अभूतपूर्व घटना है।
इसके अलावा ,हालांकि छुबु इलेक्ट्रिक पॉवर ने कहा कि वे इस संबंध में उचित कदम उठाएगी, लेकिन इसके बंद हो जाने से मध्य जापान में बिजली आपूर्ति चरमरा सकती है।
अंजली