नेपाल-चीन का दूसरा तिब्बत व्यापार सम्मेलन सोमवार को नेपाल की राजधानी काठमांडू में शुरू हो गया।
नेपाली दल की अगुवाई वित्त मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी तोया नारायण ग्याली कर रहे हैं जबकि चीनी दल का नेतृत्व तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के उप सचिव ये यिन छ्वान कर रहे हैं।
इस सम्मेलन को नेपाल-चीन व्यापार सम्मेलन के रूप में माना जा रहा है जिसमें नेपाल चीन के साथ अपने व्यापार को बढ़ाने के लक्ष्य के लिए काम कर रहा है।
इस सम्मेलन में पहले नेपाल-चीन पहली तिब्बत व्यापार में प्राप्त सहमतियों को लागू करने और नेपाली उत्पादों के लिए कर मुक्त व्यापार पर भी चर्चा की जाएगी।
इस सम्मेलन में मुख्य तौर पर कर मुक्त बाधा के साथ-साथ कस्टम, स्थानीय कर आदी मुख्य मुद्दा होगा।
इसके अलावा इस सम्मेलन में नेपाल में चीनी निवेश और चीन के तिब्बत-नेपाल व्यापार पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। इसका पहला सम्मेलन वर्ष 2010 में लासा में हुआ था।