श्रीलंका में गठबंधन सरकार के मंत्री व प्रांतीय मंत्री ने बौद्ध धर्म की 26,00 वीं वर्षगांठ पर अपने-अपने सिर से बाल उतारे।
वरिष्ठ मौंक अथुरालिए रत्ना ने कहा कि ये लोग दस दिन तक खुद को धर्म के लिए समर्पित करेंगे और इस दौरान धार्मिक गतिविधियों में शामिल रहेंगे, जिसमें ध्यान भी शामिल है।
बिजली व ऊर्जा मंत्री चंपिका रानावाका व पश्चिमी प्रांतीय परिषद के मंत्री उदया गम्मानपिला व पार्टी प्रवक्ता अपने सिर से बाल उतरवाने वालों में शामिल हैं।
अब वे दस दिन तक ध्यान के लिए राजधानी कोलंबो के नजदीक कांदुबोदा मठ में जाएंगे।