विश्व स्नॉक चैंपियनशिप हाल ही में ब्रिटेन के शफील्ड शहर में समाप्त हुई ।मशहूर स्काटलैंड के खिलाड़ी जोन हिग्गिंस ने फाइनल में युवा खिलाडी जुड ट्रम्प को 18--16 से हराकर चौथी बार विश्व खिताब प्राप्त किया ।उन्होंने 2 लाख 50 हजार पॉंड का इनाम भी प्राप्त किया ।
फाइनल मैच के बाद हुए संवाददाता सम्मेलन पर हिग्गिंस ने संवाददाताओं को बताया ,मुझे अविश्वास की महसूसी है। इधर दो दिन में मैं ने अपना स्तर दिखाया ।जो चाहता था ,
मैं ने सब दिखाया ।शुरू में मैं 7--10 से पीछे रहा था ,मुझे जीतने के लिए सब से अच्छा दिखाना था ।मैं ने मैच पर ध्यान देने की पूरी कोशिश की और अच्छी तरह मैच खेला ।यह एक कठिन मैच था ।
35 वर्षीय हिग्गिंस के लिए इस अत्यंत कडा मैच जीतने का श्रेय उन के परिवार व प्रशंसकों के समर्थन को जाता है। हिग्गिंस ने अपने प्रतिद्वंदी ट्रेंप की प्रशंसा भी की ।उन्होंने कहा ,इस मैच से पहले मैदान में उतरने
का दृश्य यादगार है ।पहले मुझे ऐसा माहौल कभी महसूस नहीं हुआ ।ऐसा माहौस सचमुच कल्पना के बाहर है ।मैं ट्र्म्प से बहुत कहना चाहता हूं ,क्योंकि वे इस पर जिम्मेदार हैं ।उन के बहुत प्रसंशक हैं ।उन का खेलने का तरीका विशिष्ट है ।वे एक नये सितारा हैं ।वे भविष्य का प्रतिनिधित्व करते हैं ।
इस विश्व चैंपियनशिप में युवा खिलाडी ट्रम्प का प्रदर्शन शानदार रहा ,जिस से व्यापक स्नॉक प्रेमियों पर गहरा प्रभाव पडा ।उन्होंने अनेक मजबूत प्रतिद्वंदियों को हराकर फाइनल में प्रवेश किया ।मैंच के बाद उन्होंने आशा व्यक्त की कि अपने प्रदर्शन से अधिक युवा स्नॉक खेलने लगेंगे ।उन्होंने कहा ,मैं चाहता हूं कि स्नॉक युवाओं खासकर मुझ जैसे युवाओं में लोकप्रिय होगा ।यह स्पष्ट है कि बहुत लोग मुझे जानते हैं ।पिछले सप्ताह मेरे प्रदर्शन से बहुत लोग ,जो पहले स्नॉक मैच नहीं देखते थे ,मैच देखने लगे ।मैं अपना काम अच्छी तरह करूंगा ताकि अधिक युवा मेरे कारण स्नॉक खेलेंगे ।
फानल में हारने की चर्चा करते हुए ट्रम्प ने कहा कि इस से जाहिर है कि मुझे स्तर उन्नत करने की कोशिश करनी है ।उन्होंने कहा ,चैंपियनशिप प्राप्त करने से आप को लोग याद करेंगे ।हारने वाला लोग याद नहीं करेंगे ।मैं कुछ अन्य काम करने के बाद फिर मैदान में वापस लौटूंगा और अगली मैच में अधिक शक्तिशाली हूंगा ।मैं नये मैच की प्रतीक्षा में हूं ।अगले साल मैं अधिक बडी प्रतीक्षा करता हूं ।कई खिलाडी मुझे हराना चाहते हैं ।सो मैं वापस लौटकर अभ्यास जारी रखूंग ताकि जीतने के लिए तैयार हों ।