श्रीलंका के संबंधित विभाग ने हाल ही में राष्ट्रपति मंहिदा राजापाकसे के समक्ष वर्ष 2011 से वर्ष 2016 तक की सूचना व दूर संचार तकनीक विकास योजना पेश की। इस योजना में पिछले पांच सालों में मिली सफलता का सारांश किया गया है और यह भी बताया गया है कि वर्ष 2016 तक देश में कंप्यूटर साक्षरता दर 75 प्रतिशत तक जा पहुंचेगी। इस से श्रीलंका सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित रोजगार के अवसर बढेंगे और कृषि, मत्स्य उद्योग व दूर संचार आदि क्षेत्रों में सूचना प्रौद्योगिकी सेवा प्रदान करने के लिए देश में एक हजार सूचना नेटवर्क केन्द्रों की स्थापना की जाएगी।
राष्ट्रपति मंहिदा राजापाकसे ने कहा कि अब श्रीलंका में सूचना नेटवर्क केन्द्र की स्थापना की योजना में बड़ी प्रगति हुई है। यह देश में विदेशी निवेशकों की कार्यवाहियों के लिए लाभदायक है।