लाहौर की परिवहन कंपनी के अध्यक्ष ख्वाजा अहमद हसन ने कहा कि चीन का आयात-निर्यात बैंक भविष्य के पांच साल में उसे 15 साल में कुल एक अरब 70 करोड़ अमरीकी डॉलर का ऋण देगा। अब यह कंपनी चीन के आयात-निर्यात बैंक के साथ संबंधित तफसील पर वार्ता कर रही है। इस से पहले पंजाब प्रांत की सरकार ने कहा कि चीन की पेइफांग उद्योग कंपनी लाहौर में कुल 27 किलोमीटर लंबी कक्षीय यातायात व्यवस्था का निर्माण करेगी।
लाहौर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी है और देश का दूसरा बड़ा शहर भी। स्थानीय सरकार की आशा है कि नई कक्षीय यातायात व्यवस्था की स्थापना इस शहर के रास्ते पर यातायात पर पड़े दबाव को कम कर सकेगी।