भारत सरकार व चाय उद्योग जगत चाय के निर्यात के पुनरुत्थान से जुड़ी एक योजना बनाएगी, ताकि रूस, स्वतंत्र देशों के समुदाय व पश्चिमी एशिया को चाय का निर्यात बढ़ाया जा सके। अंग्रेज़ी अख़बार द हिंदू की 2 मई की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय चाय एसोसिएशन के अध्यक्ष सी.एस. बेदी ने हाल में संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में आयोजित भारतीय चाय मेले में कहा कि रूस आदि देशों में भारतीय चाय का व्यापक बाजार है। रूस दुनिया में सबसे बड़ा चाय आयातित देश है। इसलिए भारत रूस में अपना चाय का हिस्सा बढ़ाने की कोशिश कर रहा है।
गौरतलब है कि भारतीय चाय एसोसिएशन को उम्मीद है कि चाय मेले के जरिए निहित निर्यात बाजार में चाय की मांग की जानकारी मिलेगी। मेले में असम व दार्जिलिंग आदि क्षेत्रों के चाय का प्रदर्शन भी हुआ ।
(ललिता)