भारत के केंद्रीय बैंक यानी भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी प्रमुख ब्याज दरों में 0.5 प्रतिशत का इजाफा करने का फैसला किया है। मंगलवार को जारी ताज़ा मौद्रिक नीति संबंधी बयान में यह कहा गया है। जबकि रिजर्व बैंक से ऋण लेने वाले वाणिज्यिक बैंकों के रेपो रेट 7.25 प्रतिशत रहेगा। जबकि रिवर्स रेपो रेट की दर 6025 फीसदी रहेगी।
गौरतलब है कि मार्च 2010 के बाद यह नवां मौका है जब भारत में ब्याज दरों में तब्दीली की गयी है, इससे मुद्रास्फीति के दबाव में आरबीआई की आक्रामकता के संकेत मिलते हैं। हालांकि रिजर्व बैंक ने बचत की जमा ब्याज दर 3.5 प्रतिशत से 4 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है।
(अनिल)