चीनी राज्य परिषद के प्रेस कार्यालय,चीन के सछ्वान प्रांत की जन सरकार और भारत स्थित चीनी दूतावाद ने हाल ही में नई दिल्ली में संयुक्त रूप से सछ्वान सप्ताह मनाने की गतिविधि आयोजित की,जिस के बारे में राष्ट्रीय समाचार पत्र` द हिन्दू` में चार पृष्ठों का विशेष संस्करण भी प्रकाशित हुआ,जिसमें सछवान और भारत के बीच सहयोग संबंधी इस गतिविधि का पूरा ब्योरा दिया गया है।
इस संस्करण में सछवान प्रांत के गवर्नर च्यांग चु-फंग और भारत स्थित चीनी राजदूत चांग-यैन के बधाई-संदेश प्रकाशित हुए हैं।गवर्नर च्यांग ने कहा कि सछ्वान सप्ताह के दौरान सछ्वान की परंपरा,संस्कृति,रीति-रिवाज,अद्भुत नृत्यगान व विशेष पाककला से भारतीय लोगों को परिचित करवाया गया है,साथ ही चित्र-प्रदर्शनी भी लगाई गई है।इस आयोजन ने दोनों देशों के व्यापारियों के लिए भी सहयोग के बहुत मौके उपलब्ध कराए हैं।
राजदूत चांग चैन ने कहा कि सछ्वान सप्ताह के आयोजन से चीन और भारत के बीच खासकर चीन के सछ्वान और भारत के बीच समझदारी बढेगी और दोनों देशों के बीच आर्थिक व व्यापारिक सहयोग एवं सांस्कृतिक आदान-प्रदान और विकसित होगा।