भारत के प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि अलकायदा के प्रमुख ओसामा बिन लादेन की मौत मानवजाति की आतंकवाद के खिलाफ़ एक महत्वपूर्ण विजय है और आतंकवाद पर एक निर्णयात्मक प्रहार भी है।
मनमोहन सिंह ने अपने बयान में कहा कि भारत इस प्रहार की सफलता का स्वागत करता है।बिन लादेन की मौत अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में आतंकविरोध को लेकर हुई भारी कामयाबी है और अलकायदा व दुनिया की अन्य आतंकवादी शक्तियों पर हुआ निर्णयात्कम हमला भी।मनमोहन सिंह ने यह भी कहा कि अतंर्राष्ट्रीय बिरादरी को आगे भी एक सूत्र में बंधकर सभी आतंकवादी शक्तियों पर दृढता से प्रहार करने के लिए कदम उठाना चाहिए।सिंह ने खासी तौर पर इस की चर्चा की कि दक्षिण एशियाई देश आतंकवादी खतरे का सामना कर रहे हैं।भारत पाकिस्तान व अन्य देशों के साथ मिलकर इस सवाल को सुलझाना चाहता है।
भारत के विदेश मंत्री एसएम कृष्णा और गृह मंत्री पी.चिदम्बरम ने भी दूसरी मई को अपना-अपना बयान जारी कर इस कार्रवाई की सराहना की और अतंर्राष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि वह आतंकवादी खतरे को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए दक्षिण एशिया में आतंकविरोधी मामले पर भी ध्यान दें।