अफ़गान राष्ट्रपति करजई ने 2 मई को कबुल में भाषण देते हुए अल कायदा के सरगना बिन लादेन की मौत का स्वागत किया और अफ़गान तालिबान से हथियार छोड़ने की अपील की।
करजई ने कहा कि बिन लादेन के मारे जाने से जाहिर है कि आतंकवाद का केंद्र अफ़गानिस्तान के बाहर है, न कि अफ़गान गांव में । उन्होंने एक बार फिर देश में तैनात नाटो की अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता टुकड़ी से अफ़गान गांवों को आतंकी विरोधी का प्रमुख स्थल नहीं मानने की अपील की।
करजई ने आशा जतायी कि तालिबान अफ़गान शांति प्रक्रिया में हिस्सा लेकर अल कायदा से अलग होगा।
(श्याओ थांग)