नाटो के महासचिव ऐन्डर्स फोघ रास्मुसन ने 2 मई को बयान में कहा कि अल-कायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन की मृत्यु नाटो और वैश्विक आतंकवाद विरोधी युद्ध में शामिल देशों की अहम सफलता है।
रास्मुसन ने बयान में अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा को बधाई दी। इस बयान में कहा गया है कि नाटो हमेशा यह मानता है कि अल-कायदा द्वारा अमेरिका पर किये गये हमले को नाटो के सभी सदस्य देशों पर किया गया हमला माना जाता है।
बयान में इस बात पर जोर दिया गया है कि बिन लादेन की मौत होने के बाद वैश्विक स्थिरता व सुरक्षा के प्रति आतंकवाद का खतरा फिर भी मौजूद है। इसलिए अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी सहयोग बहुत महत्वपूर्ण है। नाटो आतंकवाद विरोधी युद्ध के केंद्र बिंदु पर खड़ा होगा।
बयान में यह भी कहा गया है कि अफगानिस्तान में नाटो का हमला वहां स्थित आतंकवादी संगठनों का पूरी तरह सफाया करने तक जारी रहेगा। (मीनू)