जांचकर्ताओं ने हाल में जापान के फुकुशिमा केन में कीचड़ व इसे जलाने के बाद बने कचरे में बड़ी घनत्व वाले रेडियोधर्मी सीज़ियम पाया। फुकुशिमा केन की सरकार ने 1 मई को यह बात कही।
बताया जाता है कि कचरे में मिले रेडियोधर्मी सीज़ियम का घनत्व परमाणु घटना होने से पहले की घनत्व की तुलना में 1360 गुना ज्यादा है। शोधकर्ताओं का मानना है कि इसका कारण संभवतः विकिरण द्रव्य का बारिश के पानी के साथ नाली से प्रवेश होकर दूषित जल के निपटारे के दौरान संघनित होना है।
हाल में, फुकुशिमा सरकार ने केन में अन्य 22 दूषित जल निपटारा संस्थापनों की जांच करने की मांग की, ताकि कीचड़ के प्रसार से बचा जा सके।
(ललिता)