पाक विदेश मंत्रालय ने 2 मई को वक्तव्य जारी कर यह साबित किया कि बिन लादेन की मौत हो चुकी है, लेकिन साथ ही पाक ने कहा कि यह कार्यवाई पाकिस्तान व अमेरिका की संयुक्त कार्यवाई नहीं है।
वक्तव्य में कहा गया कि बिन लादेन की मौत सारी दुनिया में आतंकवादी संगठनों को पहुँचा सबसे बड़ा झटका है। इससे पाक समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा आतंकवादियों से संघर्ष करके उसे मिटाने का दृढ़ संकल्प भी जाहिर हुआ है। वक्तव्य में कहा गया कि अलकायदा संगठन ने पाकिस्तान से लड़ाई लड़ने की घोषणा की। पिछले कई वर्षों में पाकिस्तान में हुए आतंकवादी हमलों में लगभग 30 हज़ार आम नागरिकों की जान जा चुकी है। अलकायदा संगठन तथा अन्य आतंकवादी संगठनों के साथ लड़ाई में पाकिस्तानी सुरक्षा टुकड़ी के 5000 सैनिकों ने अपना जान न्योछावर कर दिया। आतंकवाद को मिटाने के लिए पाकिस्तान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।
वक्तव्य में कहा गया कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी प्रयास का समर्थन करता रहेगा, यह पाकिस्तान की निश्चित नीति रहेगी। पाकिस्तान किसी भी संगठन द्वारा पाकिस्तान की भूमि का इस्तेमाल करके किसी भी देश के खिलाफ़ आतंकवादी हमला करने को अनुमति नहीं देगा।(श्याओयांग)