पाकिस्तान के स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान की नौसेना की एक बस पर 28 अप्रेल तड़के सड़क पर फिर हमला किया गया, जिससे कम से कम 3 लोग मारे गए और अन्य 15 घायल हुए हैं। यह इस हफ्ते में नौसेना की बस पर हुए तीसरा हमला है।
पाकिस्तान के सिन्ध प्रांत के एक अधिकारी ने कहा कि इस बार का हमला कराची शहर में सबसे व्यस्त फैसला एव रास्ते पर हुआ । किसी ने पहले सड़क पर बम रखा और नौसेना की बस गुजरते समय इस में विस्फोटित कर दिया। सूत्रों के अनुसार मृतकों में एक यात्री, नौसेना का एक अधिकारी व एक महिला डॉक्टर शामिल हैं।
26 तारीख को नौसेना की दो बसों पर कराची में बम हमला किया गया था, जिसमें 4 लोग मारे गए थे और अन्य 60 से अधिक घायल हुए थे। कुछ मीडिया संस्थाओं ने कहा कि ये हमले नौसेना के खिलाफ तालिबान का बदला लेने की कार्रवाई है, क्योंकि नौसेना ने अतिरिक्त सामग्री अफ़गानिस्तान में पहुंचाने के लिए नाटो की सहायता की है।