Web  hindi.cri.cn
2011 शीआन विश्व बागबानी मेला उद्घाटित
2011-04-28 17:01:07

दोस्तो , 28 अप्रैल की सुबह 2011 शीआन विश्व बागबानी मेले का उद्घाटन समारोह चीन के शेनशी प्रांत के शीआन शहर के छान पा पारिस्थितिकि क्षेत्र में शुरु हुआ । मौजूदा बागबानी मेला 2008 पेइचिंग आँलम्पिक खेल और 2010 शांगहाई विश्व मेले के बाद चीन की मुख्य भूमि पर आयोजित और एक शानदार अंतर्राष्ट्रीय समारोह ही है , साथ ही यह नये चीन की स्थापना से लेकर अब तक उत्तर पश्चिम चीन में सब से उच्च व विशाल अंतर्राष्ट्रीय आयोजन भी है ।

28 अप्रैल की सुबह 2011 शीआन विश्व बागबानी मेला प्राचीन शहर शीआन में भव्य रुप से उद्घाटित हुआ । सुबह ठीक दस बजे शेनशी प्रांत की कम्युनिस्ट पार्टी की कमेटी के सचिव चाओ ल्ह ची , शीआन विश्व बागबानी मेले की संयोजन कमेटी के अध्यक्ष , राष्ट्रीय जंगलात महा ब्यूरो के प्रधान च्चा पांग ची , चीनी व्यापार संवर्द्धन कमेटी के अध्यक्ष वान ची फ़ी और चीनी फूल पौधे संघ के अध्यक्ष चांग त्से ह्वी व शीआन शहर की म्युनिसिपलिटी के सचिव सुन छिंग युन ने साथ मिलकर 2011 शीआन विश्व बागबानी मेले के फूल गोले को घुमा दिया । फिर शीआन विश्व बागबानी मेले के मानद अध्यक्ष , चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो के सदस्य व चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के उपाध्यक्ष वांग कांग ने मेले के उद्घाटन की घोषणा की ।  मैं घोषित कर रहा हूं कि 2011 शीआन विश्व बागबानी मेला उद्घाटित हो गया है ।

विश्व बागबानी मेले को विश्व बगीचे व बागबानी जगत का आँलम्पिक माना जाता है । 2011 शीआन विश्व बागबानी मेले का कुल क्षेत्रफल कोई 418 हैक्टर है , जिस में 188 हैक्टर जलीय क्षेत्रफल भी शामिल है । समूचे मेले में छांग आन पगोडा , ईजात भवन , प्राकृतिक भवन और क्वांगयुन गेट ये चार प्रतीकात्मक निर्माण और छांगआन फूल घाटी , रंगबिरंगा चुंग नान , रेश्मी सड़क फूल वर्षा , समुद्रपारीय भू दृश्य और पा नदी पर इंद्रधनुष ये पांच प्रमुख उद्यान स्थापित हुए हैं । मौजूदा बागबानी मेले का मुख्य मुद्दा प्रकृति व मानव का छांगआन व ईजात व प्रकृति यानी शहर व प्रकृति साथ साथ सामंजस्यूपूर्वक सहअस्तित्व रहना है , फूल पौधों , हरियाली और जल से सुसज्जित प्राकृतिक भू दृश्यों के निर्माण के जरिये शेनशी व शीआन की प्राचीन ऐतिहासिक संस्कृति व स्थानीय विशेषताओं को हरियाली , कम कार्बन और पर्यावरण संरक्षण की धारणा का साथ दिया गया है , जिस से विश्व बागबानी मेले का विशेष सांस्कृतिक विषय जोड़ा गया है ।

शीआन विश्व बागबानी मेले के जनरल डिजाईनर ली ई ने संवाददाता के साथ बातचीत में कहा कि हम ने मौजूदा विश्व बागबानी मेले में मुख्यतः फूल पौधों की किस्मों व बागबानी प्रदर्शनी से बागबानी प्रधान पार्क का रुप देने की कोशिश की है और विश्व बागबानी को और विविधतापूर्ण विषय जोड़ दिये हैं ।

चीन ने पार्क प्रधान विश्व बागबानी मेले के आयोजन को अन्य बहुत ज्यादा विविधतापूर्ण रंग जोड़ दिये हैं , जबकि मौजूदा शीआन विश्व बागबानी मेले में मुख्य तौर पर विविधतापूर्ण सांस्कृतिक विषय जोड़े गये हैं ।

मौजूदा विश्व बागबानी मेला हजार वर्ष पुराने शीआन शहर में प्रथम बार आयोजित विशाल विश्व मेला है , अतः तमाम शीआन वासियों के लिये एक बेहद प्रेरणादायक घटना है । विनम्र व साधे सादे शीआन वासियों ने नयी सूरत में देशी विदेशी पर्यटकों की अगवानी के लिये हरचंद कोशिश की है । शीआन शहर के एक टेक्सी ड्राइवर यांग ने कहा हमारी शीआन टेक्सी कम्पनी ने विशेष तौर पर अंग्रेजी भाषा की ट्रेनिंग दी है , हरेक टेक्सी कार को एक अंग्रेजी पुस्तक भी बांट दी है , विदेशी मेहमानों के साथ सुचारु रुप से सम्पर्क बनाने के लिये हम ने अंग्रेजी भाषा सीखने की पूरी कोशिश की है । हम देशी विदेशी पर्यटकों का शीआन विश्व बागबानी मेले को देखने के लिये हार्दिक स्वागत करते हैं और बड़े उत्साह के साथ आप लोगों का सत्कार करते हैं ।

शीआन विश्व बागबानी मेले की संयोजन कमेटी के अध्यक्ष व शेनशी प्रांत के गवर्नर चाओ चंग यूंग ने उद्घाटन समारोह में भाषण देते हुए कहा कि शीआन शहर देशी विदेशी मेहमानों को उत्साहपूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराने को संकल्पबद्ध है और देशी विदेशी बागबानी जगतों के साथ आदान प्रदान करेगा , ताकि विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले पर्यटकों के लिये एक अविस्मरणीय सुंदर विश्व बागबानी का रुप दिया जा सके । उन का कहना है 

हम देशी विदेशी मेहमानों को उत्साहपूर्ण व सुविधापूर्ण सेवाएं उपलब्ध करा देंगे , ताकि सभी मेहमान शीआन शहर में पश्चिमी चीन की विकास रणनीति से प्राप्त भारी कामयाबियों को महसूस कर सके और एक सफल विशेष व अविस्मरणीय विश्व मेले का अनुभव कर सके । हम इस मौके का फायदा उठाकर देशी विदेशी बागबानी जगतों के साथ आदान प्रदान व सहयोग को वढ़ावा देंगे , देशी विदेशी मित्रों के साथ समझदारी व मैत्री को मजबूत बनाएंगे और समान रुप से सुंदर भविष्य का निर्माण कर देंगे ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040