बांग्लादेश की पद्मा नदी पर राजमार्ग व रेलवे पुल के निर्माण के लिये विश्व बैंक बांग्लादेश को 1 अरब 40 करोड़ अमेरिकी डॉलर का ऋण देगा। इस संबंध में बांग्लादेश की राजधानी ढाका में समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। बांग्लादेश के प्रोटोमालो समाचार पत्र ने 28 अप्रैल को इस बारे में खबर प्रकाशित की।
योजनानुसार पद्मा नदी पर राजमार्ग व रेलवे पुल की कुल लंबाई 6150 मीटर है, जिससे दक्षिण पश्चिमी बांग्लादेश के 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को लाभ मिलेगा और स्थानीय आर्थिक व सामाजिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की जाएगी।
पता चला है कि यह विश्व बैंक के इतिहास में अब तक दी गयी सबसे बड़ी आर्थिक सहायता है।
(अंजली)