पाकिस्तान के वाणिज्य व व्यापार सचिव जफर महमूद और भारतीय वाणिज्य सचिव राहुल खुल्लर के बीच दो दिवसीय वाणिज्यिक भेंट वार्ता 27 अप्रैल को इस्लामाबाद में शुरू हुई। वर्ष 2008 में मुंबई आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच पहली आर्थिक भेंट वार्ता है।
जफर महमूद ने 27 अप्रैल को विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान वार्ता से दोनों देशों के बीच शांतिपूर्ण बातचीत की प्रक्रिया को बढ़ावा मिलेगा। उन्हें विश्वास है कि दोनों पक्ष वाणिज्यिक क्षेत्र में सहमति हासिल करेंगे। महमूद ने कहा कि वार्ता में दोनों पक्ष अपने बीच सभी संबंधित सवालों पर विचार-विमर्श भी करेंगे।
राहुल खुल्लर ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच वाणिज्यिक आवाजाही बहाल होकर आगे बढ़नी चाहिए। यह दोनों देशों की समान कोशिश की ज़रूरत है, वर्तमान वार्ता एक अच्छा मंच व मौका है।
गौरतलब है कि वर्तमान में भारत व पाक के बीच करीब 2 अरब अमेरिकी डॉलर का व्यापार हो रहा है। मीडिया का विचार है कि हालांकि दोनों देशों के बीच भूभाग व आतंकवाद आदि सवालों पर व्यापक मतभेद मौजूद हैं, लेकिन पिछले महीने पाक प्रधानमंत्री यूसुफ रज़ा गिलानी भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निमंत्रण पर क्रिकेट विश्व कप देखने भारत गए। यह दोनों देशों के बीच संबंध सुधरने की दिशा में एक अच्छा संकेत है। इस साल जुलाई में दोनों देश विदेश मंत्री स्तरीय वार्ता करेंगे, ताकि विवादास्पद मामलों का निपटारा किया जाए।
(ललिता)