चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता केंग यान शेन्ग ने 27 अप्रेल को पेइचिंग में इस बात की पुष्टि की कि भारतीय सीमा रक्षा सेना का प्रतिनिधि मंडल हाल ही में चीन की यात्रा करेगा। उन्होंने कहा कि इधर के सालों में चीन व भारत की सेनाओं के बीच संबंध के विकास की नई प्रगति हुई है और इस की अच्छी स्थिति दिखाई पड़ती है।
श्री केंग यान शेन्ग ने 27 तारीख को आयोजित रक्षा मंत्रालय के पहले नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। चीन व भारत के बीच सैन्य आदान-प्रदान की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि चीन एक दूसरे की चिंता वाले सवालों का सम्मान करने, अंतर्विरोध व मतभेदों का समुचित रूप से निपटारा करने के आधार पर विभिन्न स्तरों व क्षेत्रों में दोनों देशों की सेनाओं के बीच आदान-प्रदान व सहयोग को आगे बढाने को तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि चीन का विश्वास है कि आपसी सम्मान व सुलह पर कायम रहते हुए मतभेदों को दरकिनार रखकर समानताओं की खोज करने के सिद्घांतों के अनुसार दोनों देशों की सेनाओं में आपसी रणनीतिक विश्वास और दोनों पक्षों के बीच संबंध स्वस्थ रास्ते पर आगे बढेंगे।