उस दिन जब कलमाड़ी पुलिस के साथ अदालत जा रहे थे,एक बेरोज़गार आदमी ने असंतोष जताने के लिये उन पर स्लीपर फेंका।66 वर्षीय कलमाड़ी पर 2010 में राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारी के दौरान एक स्विस कंपनी के साथ एक गैरकानूनी मसौदा संपन्न करने का आरोप है,जिसके मुताबिक उस कंपनी से टाइमिंग मशीन की खरीदारी हुई और इससे राजकोष को 95 करोड़ रूपये का नुकसान पहुंचा।
लेकिन भारतीय ऑलंपिक संघ का कहना है कि भ्रष्टाचार के आरोप के बावजूद कलमाड़ी फिर भी आई.ओ.ए. के अध्यक्ष का पद संभालेंगे।और आई.ओ.ए. उनका पूरा साथ देगा।
(लिली)