पाकिस्तान और भारत ने 27 अप्रैल को इस्लामाबाद में दो दिवसीय वाणिज्य सचिव स्तरीय व्यापार-वार्ता शुरू की। वर्ष 2008 में हुए मुंबई आतंकवादी हमले के बाद यह दोनों देशों के बीच पहली व्यापार वार्ता है।
पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि गैर टैरिफ बाधा मु्द्दा इस वार्ता का मुख्य विषय है।वार्ता में बैंकिंग सहयोग, विवाद निपटान तंत्र और सड़क-रेलवे संबंधी सवालों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा ।(देव)