अंतरराष्ट्रीय बागवानी मेला 28 अप्रैल से चीन के शीआन में शुरू होगा। अंतरराष्ट्रीय बागवानी मेले के बारे में पर्यटकों की समझ बढ़ाने और पार्क के आसपास परिवहन, खानपान, आवास के बारे में और ज्यादा जानकारी देने के लिए शानशी प्रांत के सर्वेक्षण और मानचित्र ब्यूरो ने मेले की वेबसाइट पर विशेष इलेक्ट्रॉनिक मैप सेवा शुरू की है।
इसके जरिए लोग अंतर्राष्ट्रीय बागबानी मेले में भवनों के विभाजन, आसपास की परिवहन स्थिति और पार्किंग स्थल, पेयजल स्थल, रेस्तरां, बैंक आदि सुविधाओं के बारे में जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा लोग इलेक्ट्रॉनिक मैप के अनुसार चार मुख्य इमारतों, तीन सेवा क्षेत्रों, कई प्रदर्शनी क्षेत्रों की फोटो व परिचय और पार्क में रोड मैप भी हासिल कर सकते हैं।
लोग शानशी प्रांत के सर्वेक्षण और मानचित्रण ब्यूरो की वेबसाइट पर इलेक्ट्रॉनिक मैप प्रिंट कर सकते हैं और और शीआन अंतर्राष्ट्रीय बागबानी मेले की सरकारी वेबसाइट पर इलेक्ट्रॉनिक मैप देख सकते हैं।
(मीनू)