पाक नौ सेना के प्रवक्ता ने कहा कि नौ सेना के अधिकारी व नाविकों की काम पर जाते हुए अलग-अलग जगहों पर 10 मिनट में दो बसों पर हमला किया गया। हर बस में 50 नाविक सवार थे ।
कराची की पुलिस ने कहा कि ये रास्ते पर मोटरसाईकल में रखे विस्फोट से किए गए ।
अब तक किसी संगठन ने इन दोनों घटनाओं की जिम्मेदारी नहीं ली है। इससे पहले तालिबान ने पाक सुरक्षा सेना के खिलाफ अनेक हमले किए हैं।