"चीन को जानें" स्छ्वान सप्ताह कार्यक्रम में भाग लेने वाले चीनी प्रतिनिधिमंडल के निदेशक एवं स्छवान प्रांत के गवर्नर जिआंग जू फ़ेंग,भारत स्थित चीनी राजदूत चांग यान, चीनी राज्य परिषद के सूचना कार्यालय के महासचीव फ़ेंग शीवांग और मुख्य अतिथि दिल्ली की महापौर रजनी अब्बी सहित सभी ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया और भाषण भी दिए। उन लोगों ने बधाई दी कि"चीन को जानें" स्छ्वान सप्ताह कार्यक्रम सफल हो और चीन व भारत के बीच संस्कृति व अर्थव्यवस्था आदि क्षेत्रों के सहयोग में और ज़्यादा सफ़लता हासिल हो सके।
रजनी अब्बी ने समारोह के बाद सीआरआई संवाददाता से बातचीत में कहा कि गैर-सरकारी, सांस्कृतिक व अर्थव्यवस्था आदि की दृष्टि से भारत और चीन के बीच मैत्री को और आगे बढ़ाना एक सही विकल्प है। दोनों देशों के बीच इन क्षेत्रों में आदान प्रदान में अच्छी मंशा व आपसी विश्वास भारत-चीन के व्यापक सहयोग को मजबूत करने का आधार बनेगा। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस वर्ष भारत-चीन मैत्री आदान प्रदान वार्षिक गतिविधि से दोनों देशों की जनता के बीच समझदारी व आदान प्रदान में इजाफा होगा।
(रमेश)