Sunday   Sep 7th   2025  
Web  hindi.cri.cn
"करिश्माई स्छवान,दिलकश चीन" फोटो प्रदर्शनी दिल्ली में आयोजित
2011-04-26 12:51:40
  "करिश्माई स्छ्वान,दिलकश चीन" नामक फोटो प्रदर्शनी भारत की राजधानी   दिल्ली में आयोजित हुई। यह प्रदर्शनी चीनी राज्य परिषद के सूचना कार्यालय,स्छ्वान प्रांत की सरकार और भारत स्थित चीनी दूतावास द्वारा संयु्क्त रूप से आयोजित"चीन को जानें" स्छ्वान सप्ताह श्रृंखला कार्यक्रम का एक भाग है। नई दिल्ली की महापौर रजनी अब्बी सहित तमाम लोगों ने समारोह में हिस्सा लिया।

"चीन को जानें" स्छ्वान सप्ताह कार्यक्रम में भाग लेने वाले चीनी प्रतिनिधिमंडल के निदेशक एवं स्छवान प्रांत के गवर्नर जिआंग जू फ़ेंग,भारत स्थित चीनी राजदूत चांग यान, चीनी राज्य परिषद के सूचना कार्यालय के महासचीव फ़ेंग शीवांग और मुख्य अतिथि दिल्ली की महापौर रजनी अब्बी सहित सभी ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया और भाषण भी दिए। उन लोगों ने बधाई दी कि"चीन को जानें" स्छ्वान सप्ताह कार्यक्रम सफल हो और चीन व भारत के बीच संस्कृति व अर्थव्यवस्था आदि क्षेत्रों के सहयोग में और ज़्यादा सफ़लता हासिल हो सके।

रजनी अब्बी ने समारोह के बाद सीआरआई संवाददाता से बातचीत में कहा कि गैर-सरकारी, सांस्कृतिक व अर्थव्यवस्था आदि की दृष्टि से भारत और चीन के बीच मैत्री को और आगे बढ़ाना एक सही विकल्प है। दोनों देशों के बीच इन क्षेत्रों में आदान प्रदान में अच्छी मंशा व आपसी विश्वास भारत-चीन के व्यापक सहयोग को मजबूत करने का आधार बनेगा। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस वर्ष भारत-चीन मैत्री आदान प्रदान वार्षिक गतिविधि से दोनों देशों की जनता के बीच समझदारी व आदान प्रदान में इजाफा होगा।

 

(रमेश)

 

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040