उत्तर पश्चिम पाकिस्तान के पेशावर में एक पुलिस कार्यालय में 25 अप्रैल को हुए विस्फोट में 14 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
पाकिस्तानी पुलिस ने कहा कि पेशावर के एक पुलिस कार्यालय के आयुध डिपो में यह विस्फोट हुआ। इससे पुलिस कार्यालय की इमारत में आग लग गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस दो मंजिला इमारत का दूसरा हिस्सा आग में जलकर नष्ट हो गया है। इसके अलावा घटनास्थल से कई बार छोटे विस्फोटों की आवाज़ें आ रही थी।
वर्तमान में घटना के कारणों की जांच की जा रही है। हालांकि पेशावर पुलिस प्रमुख ने इस बात से इनकार किया कि इस डिपो के भीतर विस्फोटक सामग्री की वजह से आग लगी। उन्होंने कहा कि आग लगने के दौरान यह कार्यालय बंद था, इसलिये हमलावर बाहर से इस डिपो के भीतर हथगोले आदि विस्फोटक पदार्थ नहीं फेंक सके।
अब तक सभी घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हैया