वर्ष 2011 शीआन अंतर्राष्ट्रीय बागबानी मेला 28 अप्रैल को औपचारिक रूप से शुरू होगा। और 25 अप्रैल को चौथा टेस्ट रन समाप्त हुआ। इस दौरान कुल 1 लाख 70 हज़ार से अधिक पर्यटक बागबानी मेले में पहुंचे। मेले के आयोजकों ने बताया कि मेले के औपचारिक आयोजन के दौरान सभी कार्यों के सामान्य विकास व परिस्थिति और बेहतर बनाकर देश विदेश के पर्यटकों के स्वागत के लिए अच्छा रहेगा। पहला टेस्ट रन के दौरान पर्यटकों के लंबे समय तक कतार में खड़े रहने जैसी स्थिति दिखाई पड़ी। इससे निपटने के लिये आयोजकों ने प्रदर्शनी उद्यान के प्रवेश क्षेत्रों में पर्यटकों को मार्गदर्शक मैप व प्रदर्शनी उद्यान की संबंधित जानकारी दी है।
मेले के टेस्ट रन के मौके पर अधिक पर्यटकों ने प्रदर्शनी उद्यान में आधुनिक हॉल के डिजाइनों व रंगारंग कार्यक्रमों की बेहद प्रशंसा की।
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बागवानी निर्माता संघ द्वारा अनुमोदित किये जाने के बाद वर्ष 2011 बागबानी मेला 28 अप्रैल से 22 अक्तूबर तक चीन के प्राचीन ऐतिहासिक शहर शीआन में आयोजित होगा। यह मेला पेईचिंग ओलंपिक व शांगहाई विश्व मेले के बाद चीन में आयोजित होने वाला एक और बड़ा अंतर्राष्ट्रीय मेला है।
(रमेश)