चीनी केंद्रीय सैन्य आयोग के सदस्य, चीफ ऑफ जनरल स्टाफ छन पिंग द ने 24 अप्रैल को पेइचिंग में आयोजित शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के चीफ ऑफ आर्मी जनरल स्टाफ की बैठक में कजाखस्तान, किर्गिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान व उजबेकिस्तान के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और द्विपक्षीय सैन्य संबंधों के विकास, शांगहाई सहयोग संगठन की रक्षा व सुरक्षा सहयोग पर विचार विमर्श किया।
कजाखस्तान के उप रक्षा मंत्री व चीफ ऑफ स्टाफ समिति के अध्यक्ष जासुजाकोव से भेंट करते समय छन पिंग द ने कहा कि चीन दोनों देशों की सेनाओं के बीच संबंधों के विकास को महत्व देता है और चीन- कजाखस्तान द्विपक्षीय सैन्य संबंधों का मैत्रीपूर्ण सहयोग मजबूत करने में जुटा है। जासुजाकोव ने कहा कि कजाखस्तान चीन- कजाखस्तान सेना के बीच संबंधों के विकास के स्तर का उच्च मूल्यांकन करता है और चीन के साथ व्यावहारिक सहयोग को मजबूत करके दोनों देशों की सेनाओं के संबंधों की आगे बढावा देने को तैयार है।
रूसी उप रक्षा मंत्री व चीफ ऑफ स्टाफ निकोले मकारोव से मुलाकात करते समय छन पिंग द ने कहा कि चीन रूस के साथ दोनों देशों की सेनाओं के बीच संबंधों को एक नए स्तर पर ले जाने को तैयार है। मकारोव ने कहा कि रूस चीन के साथ मिलकर चीन-रूस सामरिक सहयोगी भागीदारी के लिए नया योगदान देने को तैयार है।
वहीं उजबेकिस्तान उप रक्षा मंत्री रुस्तम नियाजोव से भेंट करके छन पिंग द ने कहा कि चीन उजबेकिस्तान के साथ सैन्य संबंधों को महत्व देता है। चीन को उम्मीद है कि दोनों पक्ष कोशिश करके दोनों सेनाओं के सहयोगी संबंधों को और आगे ले जाएंगे। नियाजोव ने कहा कि उजबेकिस्तान को आशा है कि दोनों सेनाओं के सहयोगी क्षेत्रों का विस्तार करने के साथ-साथ व्यवहारिक सहयोग को मजबूत किया जाएगा।
(नीलम)