चीन के च्यांगशी प्रांत के उप गवर्नर चुन हुंग ने च्यांगशी की राजधानी नानछांग में 24 अप्रैल को सीआरआई के देशी विदेशी संवाददाताओं के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।
उन्होंने कहा कि वे सीआरआई द्वारा आयोजित होने वाली 10 देशों के श्रोताओं की च्यांगशी यात्रा की प्रतीक्षा करेंगे।
सीआरआई के उप निदेशक वांग मिंगहुआ ने कहा कि चीन में सबसे बड़े मंच के रूप में सीआरआई विश्व को चीन की जानकारी देने के अलावा आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक व पर्यटन विकास के प्रचार-प्रसार में लगा है। भविष्य में सीआरआई विभिन्न गतिविधियों के जरिए च्यांगशी के समृद्ध पर्यटन संसाधन और आर्थिक, सामाजिक विकास के परिणामों के बारे में रिपोर्ट देता रहेगा।
सीआरआई के 10 भाषा विभागों के 20 से ज्यादा चीनी-विदेशी संवाददाताओं ने कहा कि वर्तमान गतिविधि हमेशा के लिए यादगार रहेगी। यह गतिविधि 25 अप्रैल को समाप्त हुई।
(मीनू)