सी.आर.आई. के देशी-विदेशी पत्रकार 22 अप्रैल को चीन के सबसे सुन्दर गांव च्यांगशी प्रांत की वुय्वान काउंटी पहुंचे।
सी.आर.आई. के उप निदेशक वांग मिंगहुआ ने 22 अप्रैल को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सी.आर.आई. चीन की सबसे बड़ी मीडिया संस्था होने के नाते कुल 61 भाषाओं के जरिए दुनिया को प्रसारण करता है। इस बार हिन्दी, चीनी, अंग्रेजी व जापानी समेत 10 भाषाओं के देशी-विदेशी पत्रकार च्यांगशी आए हैं। वांग मिंगहुआ ने कहा कि इधर के वर्षों में सी.आर.आई. रेडियो प्रसारण के अतिरिक्त नई मीडिया व मल्टीमीडिया की दिशा में विकसित हो रहा है। इस बार देशी-विदेशी पत्रकार लेख, फोटो, ओडियो व वीडियो आदि माध्यमों से रेडियो, वेबसाइट, अख़बार व टी.वी. आदि के जरिए बहु दृष्टिकोण और चतुर्मुखी रूप से लोगों को वुय्वान काउंटी की सुन्दरता बताएंगे।
वुय्वान काउंटी के प्रचार विभाग के प्रधान वांग चूशिंग ने कहा कि वुय्वान मीडिया की रिपोर्ट के सहारे चीन के सबसे सुन्दर गांव के नाम से प्रसिद्ध है। आशा है कि सी.आर.आई. के पत्रकार दुनिया के और ज़्यादा लोगों को वुय्वान से अवगत कराएंगे।
सी.आर.आई. के पत्रकार प्रतिनिधिमंडल के उप नेता ल्यू थाओ, च्यांगशी प्रांत के पर्यटन ब्यूरो के जिम्मेदार व्यक्ति वांग पिन, वुय्वान काउंटी के पर्यटन विकास केन्द्र के प्रधान क चेन संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित थे। वुय्वान काउंटी के उप प्रधान वांग हान शिन ने इसकी अध्यक्षता की।
गौरतलब है कि वुय्वान काउंटी च्यांगशी प्रांत के उत्तर-पूर्व में स्थित है और चीन का मशहूर पर्यटन काउंटी मानी जाती है। वुय्वान चीन के सबसे सुन्दर गांव के नाम से विश्वविख्यात है।
(ललिता)