चीन की स्छ्वान प्रांत सरकार ने 23 अप्रैल को न्यूज़ ब्रीफिंग आयोजित करके वर्ष 2008 में वनछ्वान भूकंप के बाद पुनर्निर्माण कार्य के बारे में जानकारी दी। पुनर्निर्माण कार्य इस साल सितंबर के अंत तक पूरा होने का अनुमान है।
परिचय के अनुसार इस साल मार्च तक पुनर्निर्माण कार्य के तहत 30 हज़ार परियोजनाओं में 92.4 प्रतिशत संपन्न हुईं, जिनमें 7 खरब 87 अरब 10 करोड़ युआन की पूंजी डाली गयी है।
वर्ष 2008 के 12 मई को वनछ्वान में आया भूकंप नये चीन की स्थापना के बाद सबसे ज़बरदस्त भूकंप था, जिससे सबसे भारी नुकसान भी पहुंचाया गया। स्छ्वान में 1 लाख से ज़्यादा वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र नष्ट किया गया, 68 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हुई और लाखों लोग बेघर हो गए।
(दिनेश)