जापानी फ़ुकुशिमा परमाणु दुर्घटना से चीन पर पड़ने वाले प्रभाव के मद्देनज़र चीनी राष्ट्रीय परमाणु दुर्घटना आपात समन्वय समिति ने 22 अप्रैल को रिपोर्ट जारी करके कहा कि पिछले दिन की तुलना में चीन की मुख्यभूमि में जलवायु और खाद्य-पदार्थ के जांच परिणाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। पेयजल की जांच में भी कोई असामान्यता नहीं है।
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा संस्था ने 22 अप्रैल को सूचना दी कि फ़ुकुशिमा दाइची परमाणु संयंत्र की स्थिति और घटनास्थल पर पर्यावरण में विकिरण की निगरानी में पहले से स्पष्ट परिवर्तन नहीं हुआ। फ़ुकुशिमा जिले व अबराकी जिले के अलावा जापान के अन्य क्षेत्रों की वायु में γ(गामा) की खुराक दर सामान्य हो गयी है। (मीनू)