22 अप्रैल को उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान स्थित एक सुरक्षा चौकी पर हथियारबंद लोगों द्वारा हमला किया गया, जिससे 15 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी और अन्य कई घायल हुए।
पाक टीवी स्टेशन ने एक सुरक्षा अधिकारी के हवाले से कहा कि उसी दिन कुछ सशस्त्र व्यक्तियों ने भारी हथियारों से लोवर डिर क्षेत्र की सुरक्षा चौकी पर हमला किया। उस समय वहां लगभग 34 सीमांत सैनिक व 10 पुलिसकर्मी तैनात थे। दोनों के बीच कई घंटों तक संघर्ष चला, जिसमें 15 सुरक्षाकर्मियों मारे गए और अन्य कई घायल हुए। एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि कई सुरक्षाकर्मियों को सशस्त्र व्यक्तियों द्वारा अपहृत किया गया है।
दूसरे अधिकारी ने कहा कि इधर के महीनों में पाक सेना के खिलाफ़ हुआ यह सबसे बड़ा हमला है। हो सकता है कि इस हमले के पीछे तालिबान का हाथ है। हमले के बाद पाक सुरक्षा बलों ने हेलीकॉप्टरों से पास के पहा़ड़ी क्षेत्रों पर जबरदस्त गोलाबारी की। लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की ठोस खबर नहीं मिली है।
(मीनू)