एक अमेरिकी चालक रहित विमान ने 22 अप्रैल को उत्तर पश्चिम पाकिस्तान के कबाइली क्षेत्र पर मिसाइल से हमला किया, जिसमें कम से कम 20 आतंकी मारे गए। पाक टीवी की रिपोर्ट में यह कहा गया है।
पाक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि चालक रहित विमान ने उत्तर वजिरिस्तान में कम से कम 4 मिसाइल दागीं, जिससे आतंकियों का एक अड्डा नष्ट हुआ। ये आतंकी तालिबान से ही जुड़े हैं, जिन्होंने पाकिस्तान सरकार के बीच शांतिपूर्ण समझौता संपन्न किया था।
इस साल अमेरिका ने चालक रहित विमान के जरिए पाकिस्तान के कबाइली क्षेत्रों में 25 बार हमले किए है, जिनसे कम से कम 174 की मौत हो चुकी है।
(दिनेश)