सीआराई के देशी विदेशी संवाददाताओं की च्यांगशी यात्रा-च्यांगशी का सुंदर दृश्य गतिविधि का उद्घाटन समारोह 21 अप्रैल को च्यांगशी प्रांत में आयोजित हुआ। यह इस साल जनवरी में हुई सम्मोहक च्यांगशी शीर्षक विश्वव्यापी ज्ञान प्रतियोगिता के बाद एक बड़ी मल्टीमीडिया संयुक्त साक्षात्कार गतिविधि है।
सीआरआई के उप निदेशक वांग मिंगहुआ ने समारोह में भाषण देते हुए कहा कि इस बार सीआरआई ने हिन्दी व सिंहली समेत 10 भाषा विभागों के देशी विदेशी संवाददाता और नई मीडिया केंद्र व टी वी केंद्र के संवाददाता भेजे। वे नानछांग, लुंगहू पहाड़ और चिनदे कस्बे आदि जगहों में 6 दिन तक साक्षात्कार करेंगे, जिस दौरान वे सीआरआई की बहुभाषी मल्टीमीडिया की सुविधा से विदेशी श्रोताओं को च्यांगशी प्रांत के पर्यटन का प्रचार कर उसके विकास के लिए एक अच्छा माहौल बनाएंगे।
च्यांगशी प्रांत के पर्यटन ब्यूरो के उप निदेशक ली रुइफंग ने आशा जतायी कि सीआरआई के संवाददाता विदेशी श्रोताओं और नेटीजनों को च्यांगशी की प्राकृतिक सुंदरता व पर्यटन उत्पादों का सर्वतोमुखी परिचय देंगे, ताकि जयादा पर्यटक च्यांगशी आएं।
(दिनेश)