जापान सरकार ने 21 अप्रैल को घोषणा की है कि फुकुशिमा परमाणु बिजली घर की चारों तरफ 20 किलोमीटर का दायरा प्रतिबंधित क्षेत्र में रहेगा, जहां अंदर जाना मना होगा। यह घोषणा 22 अप्रैल से प्रभावित होगी।
जापानी मंत्रिमंडल के अधिकारी एडानो युकिओ ने कहा कि प्रतिबंधित क्षेत्र लागू होने के बाद जो निवासी उस क्षेत्र में रहते थे, वे सामग्री लेने के लिए घर वापस जा सकेंगे, लेकिन हर परिवार में से सिर्फ एक व्यक्ति जा सकेगा। वे रेडियोधर्मिता अवरोधी कपड़े पहनकर एक साथ बस से वापस जाएंगे और वहां अधिक से अधिक दो घंटे ठहरेंगे।
पता चला है कि फुकुशिमा परमाणु बिजली घर की चारों तरफ 20 किलोमीटर का दायरा बिखराव क्षेत्र था। लेकिन वहां से निकले हुए निवासी कई बार क़ीमती चीज़ें लेने के लिए वापस जाते थे। उनकी सुरक्षा के लिए फुकुशिमा केन ने जापान सरकार से वहां प्रतिबंधित क्षेत्र लागू करने की मांग की।
(दिनेश)