चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष च्या छिंगलिन ने पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री मुहम्मद शरीफ के नेतृत्व में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नावाज़ के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान च्या छिंगलिन ने कहा कि दोनों देशों के राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद पिछले 60 सालों में चीन और पाकिस्तान की दोस्ती पत्थर की तरह रही है, जो अन्य देशों के बीच सामंजस्यपूर्ण सहअस्तित्व, पारस्परिक विश्वस व मैत्रीपूर्ण सहयोग का एक आदर्श मिसाल बन गयी है। चीन पाकिस्तान के साथ मिलकर द्विपक्षीय दोस्ती को गहराने और वस्तुगत सहयोग को मज़बूति करने की कोशिश करेगा, ताकि चीन पाक का उच्च्वल भविष्य स्थापित हो सके। उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नावाज़ के साथ उच्च स्तरीय आवाजाही बनाए रखकर युवा राजनीतिज्ञों का आदान प्रदान व्यापक करेगी, साथ ही दोनों पार्टियों के संबंधों का स्वस्थ, स्थिर व सतत विकास आगे बढ़ाएगी।
शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान और चीन विश्व में सबसे अच्छे दोस्त हैं। पाकिस्तान देश की समृद्धि व स्थिरता केलिए चीन की मदद का आभार करता है और द्विपक्षीय मैत्रीपूर्ण सहयोग आगे बढ़ाने को तैयार है। उनके मुताबिक पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नावाज़ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ संबंधों को काफी महत्व देता है और आदान प्रदान व सहयोग की मज़बूति के जरिए एक दूसरे से सीखकर दोनों पार्टियों के संबंध को आगे बढ़ाना चाहता है।
(दिनेश)