नेपाली ओलंपिक समिति के सदस्य व साइकिल संघ के अध्यक्ष चीमी गुरूंग समेत एक पर्वतारोही दल 19 अप्रैल को चुमलांमा चोटी की तरफ चढ़ने के लिए रवाना हुआ। उनका लक्ष्य है चुमलांमा चोटी पर ओलंपिक का झंडा गाड़ना है।
नेपाली मीडिया के मुताबिक पर्वतारोहण रस्म से पहले नेपाली ओलंपिक समिति के अध्यक्ष धरूबा प्रधान ने पर्वतारोही दल को 1 हज़ार 4 सौ डॉलर की सहायता दी और ओलंपिक झंडा सौंपने का समारोह किया। चीमी गुरूंग ने कहा कि ऊर्जा किफ़ायत व पर्यावरण संरक्षण के लिए वे चुमलांमा चोटी पर 2 या 3 सौ किलो कचरा इक्ट्ठा करेंगे।
बताया गया है कि इस दस सदस्य वाले पर्वतारोही दल का निदेशक बेम्बा दोर्ची शेर्पा है, वह 8 घंटे 10 मिनट में चुमलांमा चोटी पर चढ़े और यह विश्व रिकॉर्ड अब तक कायम रहा है। दल में बांग्लादेश के दो सदस्य भी हैं। इसके अलावा नावांग शेर्पा एक तिमाही में दो बार चुमलांमा चोटी पर चढ़ने का रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करने वाली महिला पर्वतारोही है।
(दिनेश)