भारत के चंडीगढ़ में चीन मैत्री संघ ने 17 अप्रैल को विश्व में चीन-भारत आर्थिक विकास का प्रभाव नामक एक संगोष्ठी आयोजित की। भारत स्थित चीनी दूतावास के मंत्री काउंसलर च्हांग युअ ने भाषण देते हुए चीन की 12वीं पंचवर्षीय योजना के मुख्य विषय के बारे में बताया और चीन-भारत आर्थिक सहयोग पर अपने विचार रखे। इसके अलावा उन्होंने संगोष्ठी में उपस्थित भारतीय प्रतिनिधि के साथ चीन-भारत संबंधों के विकास, अंतरराष्ट्रीय क्षेत्रों में चीन व भारत के सहयोग पर विचार विमर्श किया।
(मीनू)