20 अप्रैल को भारत में एक वाहक रॉकेट का प्रक्षेपण सफल रहा,जिससे तीन उपग्रह अंतरिक्ष कक्ष में पहुंचाये गये।
स्थानीय समयनानुसार 20 अप्रैल को सुबह दस बजे 12 मिनट के करीब भारत का एक उपग्रह वाहन पूर्वी क्षेत्र स्थित के आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा परीक्षण केंद्र से छोड़ा गया।जिससे नवनिर्मित संवेदन उपग्रह संसाधन-2 और दो छोटे उपग्रह कक्ष में भेजे गये।
सूत्रों के अनुसार 1.2 टन वाला संसाधन-2 2003 में छोड़े गये संसाधन-1 की जगह लेकर पांच साल के लिये सेवा देगा।
(लिली)