पाकिस्तानी मीडिया की 19 अप्रैल की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्रालय के स्थायी महासचिव श्री ज़ाफर महमूद ने पाकिस्तान के आर्थिक व्यापार जगत के व्यक्तियों के साथ मुलाकात करते समय कहा कि पाकिस्तान 27 और 28 अप्रेल को इस्लामाबाद में भारत से व्यापार वार्ता कर सहयोग, व्यापार विवादों को हल करने और व्यापार ढांचागत समझौते समेत आदि मुद्दों पर विचार-विमर्श करेगा, ताकि द्विपक्षीय व्यापार के विकास को और बढ़ाया जा सके। श्री ज़ाफार महमूद ने यह भी कहा कि गैर टैरिफ बाधा मु्द्दा इस वार्ता का मुख्य विषय है।(देव)