भारतीय अखबार `हिंदुस्तान` के वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार डीडीए फ्लैट्स के लिए आवेदन करने वाले लोगों का इंतजार आखिर सोमवार को खत्म हुआ जब डीडीए ने लकी ड्रा के जरिए 16,000 लोगों के घर का सपना पूरा किया। ये डीडीए की अबतक की सबसे बड़ी आवासीय योजना है। डीडीए के ड्रा में लकी रहे लोगों की नामसूची शाम तक डीडीए की वेबसाइट में जारी कर दी गई।
डीडीए के फ्लैट्स के लिए कुल 7.5 लोगों ने आवेदन किया था उसमें 16,118 लोगों को खुशी मिली तो बाकियों को मायूसी हाथ लगी। जिन लोगों को फ्लैट्स मिले हैं उन्हें इन साल के अंत तक इन घरों में रहने का अधिकार मिल जाएगा। यह ड्रा नोएडा में किया गया। नोएडा के सेक्टर-62 में बने सीडैक में दो घंटे 45 मिनट के भीतर हुए ड्रॉ के बाद भी लोग देर शाम तक यहां पर जमे रहे क्योंकि कंप्यूटरीकृत हुए ड्रॉ की कार्रवाई पूरी होने के बाद ही सफल आवेदकों की सूची जारी करने की बात कही गई।
डीडीए की इस आवासीय योजना में अलग अलग श्रेणियों के तहत फ्लैट्स आवंटित किए गए जैसे एक बेडरुम, दो बेडरुम और तीन बेडरुम के फ्लैट्स वसंत कुंज, द्वारका, जसोला, मोतिया खान, रोहिणी, पीतमपुरा, जफराबाद और कोंदली घरोली में दिए गए हैं।