चीन व पाकिस्तान के बीच राजनयिक संबंध स्थापना की 60 वीं वर्षगांठ के मौके पर पाकिस्तान स्थित चीनी दूतावास, कराची स्थित चीनी जनरल वाणिज्य दूतावास, पाकिस्तान के सिंध प्रांत के संस्कृति मंत्रालय और कराची विकास ब्यूरो के संयुक्त तत्वावधान में चीनी संस्कृति सप्ताह 16 अप्रैल को कराची की आर्ट गैलरी में उद्धाटित हुआ।
चीन व पाकिस्तान के विभिन्न जगतों के व्यक्तियों, कराची स्थित रूस, जापान व इंडोनेशिया आदि देशों के महावाणिज्यदूतों व राजनयिकों समेत लगभग 150 लोगों ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया।
सूत्रों के अनुसार चीनी संस्कृति हफ्ता गतिविधि में चीन-पाकिस्तान मैत्री संबंधी फोटो प्रदर्शनी, वर्तमान चीनी विवाह प्रथा प्रदर्शनी, और चीनी फिल्में रिलीज आदि शामिल हैं। यह सप्ताह 23 अप्रैल तक चलेगा।
(मीनू)