अमेरिकी स्नातकोत्तर अकादमी कमेटी द्वारा हाल में जारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल अमेरिकी स्नातकोत्तर अकादमी में पढ़ने के लिए आवेदन करने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में पिछले साल की तुलना में 7 प्रतिशत का इजाफा हुआ।
समाचार पत्र टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार अमेरिका-भारत शैक्षिक फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक एडम ग्रोत्सकी ने कहा कि जो भारतीय छात्र अमेरिकी स्नातकोत्तर स्कूलों में पढ़ने के आवेदन की आवश्यकताओं को पूरा करते हैं, अमेरिका में उनका स्वागत है। उनके अनुसार भारत सैकड़ों अमेरिकी स्नातकोत्तर स्कूलों के छात्रों का स्रोत है। शिक्षा जगत में द्विपक्षीय आदान प्रदान से न सिर्फ अमरीका-भारत संबंध गहरे हुए हैं, बल्कि ज्यादा आवाजाही व सहयोग का आधार कायम हुआ है।
अमेरिकी स्नातकोत्तर अकादमी कमेटी के आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में अमेरिका के स्नातकोत्तर छात्रों में 15.5 प्रतिशत विदेशों से आए हैं। भारतीय छात्र मुख्य तौर पर इंजीनियरिंग, फिज़िक्स, जिओसाइंस, कंप्यूटर, गणित और व्यापार आदि कोर्सों का आवेदन करते हैं। भारतीय शिक्षा जगत से जुड़े एक व्यक्ति का कहना है कि भारतीय छात्रों के बीच परमाणु ऊर्जा, सौर ऊर्जा और ऊर्जा इंजीनियरिंग आदि नए कोर्सों पर दिलचस्पी पैदा हुई है।
(दिनेश)