भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध सामान्य हो जाते हैं तो वे समझेगें कि उन्होनें अच्छा काम किया है। स्थानीय मिडिया ने यह खबर दी है।
प्रधानमंत्री ब्रिक्स सम्मेलन और कजाखस्तान की यात्रा समाप्त कर विशेष विमान से दिल्ली पहुंचने पर, उन्होनें पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते को सामान्य बनाने में अगर मैं सफल रहा तो समझूगां की मैने अच्छा काम किया है।
मार्च माह में भारतीय प्रधानमंत्री ने भारत-पाकिस्तान संबंध में सुधार लाने के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी को पंजाब के मोहाली में क्रिकेट विश्व कप का सेमीफाईनल मैच देखने के लिए आमंत्रित किया था।
नवंबर 2008 में मुंबई आतंकवादी हमला के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सभी वार्ताओं को स्थगित कर दिया था।